ऋषिकेश,21 मार्च । विवाह के उपरांत से पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के चलते अपने मायके गई, पत्नी के वापस ना आने पर पति ने पत्नी को धारदार चाकू मारकर घायल किए जाने के बाद पुलिस ने पति को घटना के 12 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है । कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि सार्थक चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि रात्रि को जब वह अपनी बहन के साथ स्कूटी पर बनखंडी अपने घर जा रहा था, कि तभी उसके जीजा नितिन कुमार ने पीछे से आकर हमें रोक दिया। उसने मेरे और मेरी बहन के ऊपर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मेरी बहन साक्षी के गले और हाथ पर चाकू लग गया। वह चाकू मारकर वहां से भाग गया। जिसे सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार देकर मेरी बहन को एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा लिखा गया था। पुलिस ने पत्नी पर हमला करने वाले पति नितिन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी कुएं वाली गली शांति नगर ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया है जिस ने पुलिस को बताया कि उसने साक्षी के साथ 25 जनवरी 2021 को कोर्ट मैरिज की थी। तथा कुछ समय पश्चात ही मनमुटाव होने के कारण वह अपने परिवार के साथ रह रही थी। मेरे द्वारा उसको अपने घर बुलाया जा रहा था तथा वह लगातार मना कर रही थी, जिस कारण परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।
Leave a Reply