Advertisement

फरार चल रहे भाजपा से नगर निगम पार्षद सहित पांचों आरोपियों के घरों की कुर्की के लिए पुलिस ने न्यायालय में दी दस्तक


ऋषिकेश,17 जुलाई । नगर निगम पार्षद सहित परिवार के पांच सदस्यों द्वारा विधवा महिला पर किए गए हमले के दौरान पीड़िता की गर्भवती बेटी के भ्रूण की मौत हो जाने पर दर्ज कोतवाली में रिपोर्ट के चलते फरार चल रहे , आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने धारा 182 लगाये जाने के बाद उनके घरों की कुर्की किये जाने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटा दिया है।

यह जानकारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने देते हुए बताया कि आरोपी नगर निगम पार्षद शौकत अली सहित आरोपी उनके परिवार के 5 सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए उनके संम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है । जिसके चलते पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए धारा 182 के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर न्यायालय से उनके घरों की कुडकी किये जाने की कार्यवाही कर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है ।

जिसके बाद उन्होने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उधर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हिन्दू जागरण मंच भी आग बबूला है। जिसने अपने आंदोलन के दसरे दिन प्रदर्शन कर दून तीराए पर पुलिस का पुतला फूंका ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *