ऋषिकेश, 17 जुलाई । पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “मिशन मर्यादा” के दृष्टिगत, तीर्थ नगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट परिसर में हुक्का पीने पर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध, आपदा प्रबंधन अधिनियम, कोटपा अधिनियम व उत्तराखंड राज्य महावारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखंड में पुलिस द्वारा तीर्थ स्थलो को नशा मुक्त करने व नशा अवैध शराब, चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध मिशन मर्यादा प्रारंभ किया गया है।जिसके अंतर्गत पुलिस ने मद्य निषेध क्षेत्र तीर्थ नगरी ऋषिकेश मे आरती स्थल, तीर्थ स्थलों, गंगा के किनारे, व तीर्थ क्षेत्र को चिन्हित करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के चेकिंग दौरान त्रिवेणी घाट परिसर में गंगा तट के निकट पार्किंग पर तीन व्यक्ति देवेंद्र पुत्र एन एन शर्मा निवासी घासा रोड निकट वाल्मीकि मंदिर, मित्राऊ, थाना बाबा हरिदास नगर, दक्षिण पश्चिम दिल्ली ,आनंद पुत्र श्री रामवीर सिंह निवासी गोपाल नगर, नजफगढ़, थाना बाबा हरिदास नगर, दिल्ली,अमर सिंह पुत्र श्री दिलावर सिंह निवासी 500 स्वामी बाड़ा मित्राऊ, थाना बाबा हरिदास नगर दक्षिण पश्चिम दिल्लीको अमर्यादित हरकतें व हुक्का पीकर हल्ला व हुडदगं करते हुए पकड़ा गया है।
जिनके पास से पुलिस ने हुक्का मय पाइप चिलम भी बरामद किया है।जिनकी हरकतों के कारण श्रद्धालु व जनमानस की धार्मिक भावना को ठेस पहुंच रही है। इनमें से किसी के भी द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है, और ना ही मास्क लगाया गया है।
Leave a Reply