ऋषिकेश 17 जुलाई। सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से एवं सनराइज एजुकेशनल एंड कल्चरल एंपावरमेंट सोसायटी की ओर से कोविड-19 की आने वाली तीसरी लहर के प्रति लोगों में जन जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर सुरक्षा व सावधानी के उपाय बताए गए एवं मास्क व सैनिटाइजर वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ टी एच डी सी के सीपी बद्री एवं भारतीय जनता पार्टी वीर भद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी एवं संस्था अध्यक्ष रिंकी भारद्वाज के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । जिसमें करोना के भयानक प्रकोप से लोगों को अवगत कराया जैसा कि पूर्व में सभी को विदित है कि कोविड-19 की पहली लहर जाने के बाद किसी को भी यहां अंदेशा भी नहीं थी की कोरोना की दूसरी लहर आएगी और इतनी तबाही मचाएगी जितना नुकसान कोरोना की दूसरी लहर में हुआ है।
संस्था द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के प्रति लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाकर उनको सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन का इस्तेमाल वा मास्क लगाने के प्रति लोगों में जागरूकता जगाने का काम कर रही है।
संस्था की अध्यक्ष रिंकी भारद्वाज का कहना है अब थोड़ा इसका प्रकोप पहले से कुछ कम हुआ है लेकिन उसके बावजूद भी लोग की कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर जागरूक नहीं है जिन लोगों की घर में जानमाल का नुकसान हुआ है वही लोग कोरोना की बीमारी को समझ रहे हैं नहीं तो और लोग सिर्फ अफवाह ही बना रहे हैं। अब लोगों ने मास्क पहनना ओर सैनिटाइजर का यूज , सोशल डिस्टेंस कुछ जगह पर न के बराबर हो गया है क्योंकि लोग अभी भी इस भयानक बीमारी को समझ नहीं रहे हैं और ना ही वैक्सीन के लिए तैयार हो रहे हैं ।
कोविड-19 से लोगो का रोजगार ठप हो गया है इससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।
इसी के संदर्भ में संस्थान द्वारा स्वयं सहायता समूह के द्वारा कपड़ों के हस्तनिर्मित मास्क बनाएं गए । जिससे कि महिलाओं को रोजगार भी मिला और पर्यावरण प्रदूषण से भी मुक्ति मिली ।
इसी के साथ साथ हरेला पर्व के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों को भी रोपण किया गया जिससे कि सभी को पर्याप्त ऑक्सीजन व रोजगार के संसाधन उपलब्ध हो ।कार्यक्रम में पार्षद सुंदरी कंडवाल , महिला उपाध्यक्ष निर्मला उनियाल , संस्था कोषाध्यक्ष रीनू भारद्वाज, मीरा सिंह ,आरती दुबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply