ऋषिकेश, 19 जुलाई । रोटरी क्लब ऋषिकेश एवं रोटरी ऋषिकेश डिवास द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ स्वामी चिदानंद सरस्वती ने दीपदान प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रों के साथ किया। सोमवार को परमार्थ निकेतन हॉस्पिटल में क्लब के अध्यक्ष रवि कौशल की अध्यक्षता मेंआयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी चिदानंद सरस्वती ने दीपदान प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रों के साथ करनेे के उपरांत उपस्थिति को संबोधित करतेेे हुए कहा कि मनुष्य अपने जीवन में 100 से अधिक बार रक्तदान कर सकता है।
रोटरी क्लब ऋषिकेश एवं रोटरी ऋषिकेश डिवास एम्स ऋषिकेश एवं परमार्थ आश्रम द्वारा परमार्थ हॉस्पिटल के प्रांगण में यह महान यज्ञ आयोजन किया है । यह कार्य उसी प्रकार है जिस प्रकार मनुष्य का जीवन विचारों से चलता है ,वैसे ही जिंदगी सांसों से चलती है ।इसलिए जीवन के लिए विचार और जिंदगी के लिए रक्त बहुत जरूरी है। रक्तदान महादान है जो सबको देना चाहिए ।
क्लब के अध्यक्ष डा.रवि कोशल ने बताया कि इस शिविर मे 50 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया। परन्तु इस वर्ष क्लब द्वारा 500 यूनिट ब्लड इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है।इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव गोविंद कार्यक्रम संयोजक गोपाल अग्रवाल, मनीष राजपूत, राजीव गर्ग, सुशील गोयल, प्रभात अग्रवाल, गोपाल सिंह, सचिन चोपड़ा आदि के साथ रोटरी ऋषिकेश डिवास की अध्यक्ष यामिनी कौशल, सचिव रेखा गर्ग, वीना सिंह भी उपस्थित रही थी ।
Leave a Reply