ऋषिकेश /हरिद्वार 19जुलाई । बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं को अस्सी-नब्बे के दशक से ही उत्तराखण्ड अपनी ओर आकर्षित करते हुए आया है।
इसी कड़ी में आज बॉलीवुड फिल्म” गुनगुनाती राहों में “का मुहूर्त शॉट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के द्वारा कराया गया। मुहूर्त शॉट के अवसर पर फिल्म के संगीत राइटर प्रोड्यूसर डायरेक्टर समेत सारी स्टार कास्ट मौके पर मौजूद थी।
पूर्व में भी प्रसिद्ध फिल्म निर्माता उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थलों पर कोई मिल गया, लक्ष्य, स्टूडेंट ऑफ दी ईयर, दम लगा के हैय स्या, बत्ती गुल मीटर चालू सहित अनगिनत फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं।
फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य राजेश कुमार शर्मा ने बताया निक्की एस एस इस फिल्म के निर्माता है और उनके प्रोडक्ट हाउस एडनिक एक्शन फिल्म एंड म्यूजिक वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड की यह पहली फिल्म है जिसको फिल्म के लेखक और निर्देशक विकास फड़नीस के निर्देशन में यह फिल्म बनने जा रही है।
“गुन गुनाती की राहों में ” के लेखक और निर्देशक विकास फड़नीस ने बताया की बॉलीवुड की यह पहली ऐसी फिल्म होगी जो कि उत्तराखंड के चार धाम यात्रा के बारे में दिखाएगी और उत्तराखंड के टूरिज्म को बड़े पर्दे पर प्रमोट करेंगी। निर्देशक विकास फड़नीस ने यह भी बताया की फिल्म ने अपने पहले गाने सांवरे की शूटिंग पूरी कर ली है । और पूरी फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में ही होगी जो कि हरिद्वार ऋषिकेश से स्टार्ट होकर चार धाम की खूबसूरती को बड़े पर्दे पर इस फिल्म के जरिए दिखाया जाएगा।
कोरोना संकट के चलते पटरी से उतरे पर्यटन और फिल्म उद्योग को धीरे धीरे गति मिलने लगी है। एक तरफ उत्तराखंड के पर्यटक स्थल टूरिस्ट से गुलजार हो रहे हैं, वहीं फिल्मकार भी यहां शूटिंग के लिए खासी रुचि दिखा रहे हैं।
प्रोड्यूसर आदित्य राजेश कुमार शर्मा ने यह भी बताया की इस फिल्म में उत्तराखंड अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
फिल्म में मुख्य रूप से किरदार निभा रहे गौरव सिंह मूल रूप से बागेश्वर उत्तराखंड से हैं और गौरव सिंह के साथ फिल्म में आस्था असीजा ,विकास, कैलाश तिवारी, स्वप्ना, पायल सक्सेना, सिल्की गंभीर मुख्य रूप से होंगे
फिल्म की शूटिंग का भी अधिकतर भाग उत्तराखंड की वादियों में ही फिल्माया जाएगा।
इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सुंदर भव्य पर्वतों, नदियों, खूबसूरत नजारों, वास्तुशिल्प के कारण उत्तराखंड अंग्रेजों के जमाने से लेकर आज तक रचनात्मक स्थलों में सदैव शामिल रहा है। पहाड़ की विहंगम और खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। उत्तराखंड सरकार भी अपने स्तर से फिल्मी शूटिंग को सरल और सफल बनाने के लिए हर सम्भव मदद कर रही है। उत्तराखंड को दुनिया का पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बनाने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं।
Leave a Reply