नया अपडेट
18 वर्ष बाद हो रहे अग्रवाल सभा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर 6 लोगों ने खरीदें नामांकन पत्र
-29 जुलाई को होंगे चुनाव
ऋषिकेश 20 जुलाई। अग्रवाल सभा ऋषिकेश के 29 जुलाई को होने वाले आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे जाने के अंतिम दिन तक अध्यक्ष पद पर 6 , उपाध्यक्ष पद पर एक, महामंत्री पद पर 4, सह मंत्री पद पर एक, कोषाध्यक्ष पद पर 2 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
यह जानकारी चुनाव अधिकारी संजीव कुमार गोयल ने देते हुए बताया कि अग्रवाल सभा के आम चुनाव 18 वर्ष बाद होने जा रहे हैं ।जिसमें अध्यक्ष पद पर पंकज गुप्ता ,सत्यनारायण अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अनूप कुमार गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश अग्रवाल ,महामंत्री पद पर प्रदीप गुप्ता, राकेश अग्रवाल ,शैलेंद्र अग्रवाल ,सुशील अग्रवाल शहर मंत्री पद पर प्रवीण अग्रवाल, पवन गोयल कोषाध्यक्ष पद पर अभिनव गोयल सतीश चंद्र अग्रवाल लेखा निरीक्षक पद पर नितिन गुप्ता लेखक लविश अग्रवाल के अतिरिक्त 11 कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी अपना नामांकन पत्र खरीदे।
जिसमें पंकज अग्रवाल ,महेश कुमार ,नंदकिशोर अग्रवाल ,नवीन कुमार अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ,प्रदीप लागलिया, संजय कुमार अग्रवाल ,दीपक अग्रवाल ,रविंद्र कुमार अग्रवाल ,शेखर गुप्ता, नरेश गर्ग ,अजय गोयल ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
संजीव गोयल ने बताया कि 22 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अग्रवाल सभा में यह सभी चुनाव प्रक्रिया के दौरान जमा किये जायेंगे। जिसमें 23 जुलाई को 5:00 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे 24 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच व उम्मीदवारों के नाम की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी ।29 जुलाई को चुनाव कराए जाएंगे तथा इसी दिन शाम को परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
Leave a Reply