ऋषिकेश,21जुलाई । त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी अंतर्गत नाव घाट से पुलिस ने गंगा किनारे एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। घाट चौकी प्रभारी रमोला ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि नाव घाट के पास गंगा नदी किनारे एक महिला का अज्ञात शव पड़ा हैै।
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के आदेशानुसार चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचे ,तो देखा नाव घाट पर गंगा किनारे एक महिला का शव पड़ा है ।जोकि गंगा नदी में बहकर आया प्रतीत हो रहा है| महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है| शव को पोस्टमार्टम कार्यवाही हेतु एम्स मोर्चरी ऋषिकेश रखा गया है| शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं ।अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है| जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।













Leave a Reply