Advertisement

कांग्रेसियों ने ऋषिकेश कोतवाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुद्ध लिखे गए मुकदमों के खिलाफ किया प्रदर्शन


ऋषिकेश, 21 जुलाई  ।नगर कांग्रेस कमेटी के सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से ऋषिकेश कोतवाली में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा लिखे गए मुकदमों के विरोध में प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया।

बुधवार को नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पूर्व विधायक शूरवीर सिंह सजवान , राजपाल खरोला के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम की धुन पर धरना देते हुए अपना प्रदर्शन किया।

इस दौरान कांग्रेस ऑल इंडिया कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा की विद्युत विभाग द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के दबाव में आकर मुकदमे दर्ज किए गए हैं ।उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के भी पूरी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में सरकारी संपत्तियों पर बैनर होर्डिंग लगे हुए हैंं परंतु उसके बावजूद भी पुलिस  विधानसभा अध्यक्ष के दबाव में केवल कांग्रेेसी कर्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा लिख रही है जो कि लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सरकारी संपत्तियों पर बैनर होर्डिंग लगाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के विरुद्ध भी मुकदमे लिखे जाने चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सरोज देवराडी, मदन मोहन शर्मा, दीपक जाटव ,विजय सारस्वत,विजयपाल रावत, मधु जोशी, मनोज गोसाई, एकांत गोयल , चंदन सिंह पवार ,अजय धीमान, विवेक तिवारी, नवीन रमोला ,प्यारेलाल जुगराज, देवेंद्र प्रजापति, मनीष शर्मा, जगत सिंह नेगी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *