ऋषिकेश/ उत्तरकाशी 21,जुलाई । बधुवार को उत्तरकाशी दौरे पर आये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड के गठन पर पुनर्विचार करने को कहा हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल के नेतृत्व मे तीर्थ पुरोहितों ने मुलाकात की। पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग करने पर मुख्यमंत्री ने पुरोहितों को आश्वस्त किया कि इस पर एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर पुनर्विचार किया जाएगा और शीघ्र ही देवस्थानम बोर्ड पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
इधर पुरोहितों के समर्थन में भटवाड़ी क्षेत्र पंचायत प्रमुख विनिता रावत ने सीएम को पत्र लिखकर कहा कि धामों की सेवा कर रहे पंडा समाज के लोगों का पूजा पद्धति करना ही मात्र रोजगार है और देवस्थानम बोर्ड के कारण तीर्थ पुरोहितों के रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसलिए चारधामों के तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों को देखते हुए इस कानून पर तीर्थ पुरोहितों के हक में पुनर्विचार जरूरी हो गया है।
Leave a Reply