संत समाज द्वारा भगवा विरोधी पार्षदों के समर्थन पत्र को अस्वीकार किया
संतो का आरोप _ भाजपा पार्षदों द्वारा संतो को किया गया गुमराह।
ऋषिकेश। भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी गोपालाचार्य ने अवगत कराया कि भगवामय ऋषिकेश का विरोध कर रहे पार्षदों द्वारा दिए गए पत्र को संत समाज स्वीकार नही करता है।
बतातेे चलें पार्षदों के द्वारा भगवाकरण के पक्ष में संतो के समक्ष जो पत्र पेश किया गया था ।उसमे संत समाज के द्वारा भगवा मई ऋषिकेश का जो प्रस्ताव महापौर द्वारा पूर्व की निगम की बैठक में लाया गया था जिसे आज की बैठक मे वापस लिया गया है तो हम भाजपा के पार्षद पूर्ण समर्थन के साथ इस प्रस्ताव को पुनः सदन में प्रस्तुत कर के पास कराएंगे जिसके लिए सभी भाजपा पार्षद पूर्ण रूप से संत समाज के साथ है।
जिस पर अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी गोपालाचार्य ने पार्षदों की ओर सेे संत समिति कार्यालय पर आकर संतो के सामने महापौर के प्रस्ताव का समर्थन करने के पक्ष में रखने के बाद भी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हीं पार्षदों के द्वारा पुनः महापौर पर निशाना साधते हुए गंदी राजनीति की गई। उन्होंने कहा कि यह सरासर संत समाज को गुमराह करने का काम है इसलिए पार्षदों द्वारा दिये गए पत्र को संत समाज स्वीकार नही करता है
Leave a Reply