ऋषिकेश,22 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी के मंडल पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में आगामी 29 जुलाई को मंडल कार्य समिति को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। गुरुवार को मण्डल कार्यालय में आयोजित बैठक मे पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता साल के 365 दिन सक्रिय रुप से समाज और संगठन हित के लिए निरंतर कार्य करता रहता है ।
यही कारण है चाहे कोरोना की पहली लहर आयी हो या दूसरी लहर हो, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर पर काम करने वाला कार्यकर्ता ने भी समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जनता के सुख दुख में साथ खड़ा दिखाई दिया ।चाहे मोदी किचन के रूप में भोजन के पैकेटों का वितरण रहा हो या राशन की किट रही हो या मास्क और सैनिटाइजर हर स्तर पर हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर के इस महामारी का मुकाबला किया ।संगठन के स्तर पर निरंतर हम सब मिलकर काम करते हैं ।
उन्होने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस प्रकारसे हमारे विपक्षी मित्र एक नकारात्मक राजनीति का विद्रूपित चेहरा लेकर समाज के बीच हो ,हल्ला ,मचा रहे हैं ।यह मात्र इनकी बौखलाहट के सिवाय और कुछ भी नहीं है ,जो लोग महामारी के दौरान अपने बिलों में छुपे थे ,वह आज सड़कों पर हल्ला मचा रहे हैं आने वाले 2022 के चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी इनको मुंह की खानी पड़ेगी इनको जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सक्रिय रुप से खड़ा है, इसीलिए संगठन स्तर पर भी हमारी तैयारी मजबूती से आने वाली 29 जुलाई को हमारे मंडल कार्यसमिति की बैठक में होगी ,जिसमें प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन हम सब कार्यकर्ताओं को मिलेगा जिसके बाद एक नई ऊर्जा के साथ हम सब 2022 के विजय संकल्प को लेकर अपने मिशन में जुट जाएंगे,उस बैठक में हमारे मंडल में रहने वाले जिले और प्रदेश के पदाधिकारी हमारे मोर्चा के अध्यक्ष और महामंत्री और शक्ति केंद्र के संयोजक अपनी सहभागिता करेंगे। और उसके बाद बूथ स्तर तक हमारी यह बैठ गए निरंतर चलती रहेंगी। जिसमें कार्यकर्ता प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों की जानकारी आम जन तक पहुंचाने का काम करेंगे ।आगामी बैठक को लेकर मंडल स्तर पर अलग-अलग समितियां बनी है। इसमें अलग-अलग व्यवस्थाएं सभी पदाधिकारियों को बांटी गई है ।
बैठक में वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम ,महामंत्री सुमित पवार , जयंत किशोर शर्मा, हरीश तिवारी ,राकेश चंद ,ऋषि राजपूत, अनीता तिवारी, उषा जोशी ,भूपेंद्र राणा, सीमा रानी, राजेश दिवाकर, विकास तेवतिया ,सचिन अग्रवाल ,चंदू यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
Leave a Reply