अग्रवाल सभा के चुनाव में भागीदारी कर रहे कोषाध्यक्ष पद के दावेदार का नामांकन पत्र हुआ गायब
ऋषिकेश 22 जुलाई । 13 वर्षों के बाद अग्रवाल सभा ऋषिकेश के होने वाले आम चुनाव को लेकर अग्रवाल सभा के सदस्यों में उत्साह का ज्वार भाटा उस समय शांत हो गया जब चुनाव मैदान में कोषाध्यक्ष पद पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके उम्मीदवार का नामांकन पत्र गायब हो गया जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए चुनाव चुनाव स्थगित किए जाने की घोषणा कर दी है ।
चुनाव अधिकारी संजीव गोयल की ओर से जारी किए गई एक विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्हें अग्रवाल सभा द्वारा अग्रवाल सभा के चुनाव कराए जाने की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से सौंपी गई थी कि यह चुनाव प्रक्रिया चल ही रही थी कि इस बीच अध्यक्ष पद के एक दावेदार ने कोषाध्यक्ष पद के दावेदार अभिनव गोयल के प्रपत्र को उनके कार्यालय से गायब कर दिया जो कि इस चुनाव प्रक्रिया को बाधित किए जाने की नियत से किया गया है ।
प्रपत्र को गायब कर ले जाते हुए गायब करने वाले अध्यक्ष पद के 1 दावेदार की फुटेज भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । जिससे नाराज होकर संजीव गोयल ने चुनाव अधिकारी के पद से इस्तीफा देते हुए चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे सभी संभावित उम्मीदवारों को सूचित कर दिया है कि उनके द्वारा जो प्रपत्र का शुल्क जमा किया गया है वह बैंकिंग के माध्यम से वापस लौट रहे हैं। और वह फिलहाल इस चुनाव प्रक्रिया से अपने आपको अलग कर रहे हैं ।
जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है जिसे लेकर अग्रवाल सभा के अन्य सदस्यों में चुनाव को लेकर उठा ज्वार भाटा शांत हो गया है और तरह-तरह की चर्चाएं बाजार में गर्म हो गई है कुल मिलाकर अग्रवाल सभा के चुनाव एक बार फिर खटाई में पड़ गए हैं ।
इस संबंंध में अग्रवाल सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अजय गुप्ता का कहना है कि यदि चुनाव अधिकारी आगामी चुनाव संबंधी समस्त प्रपत्र और नामांकन राशि नकद अथवा अग्रवाल सभा ऋषिकेश के खाते में जमा कर 23 जुलाई तक हस्तगत कर देते हैं तो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही अग्रवाल सभा के नवीन चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। जिसने नामांकन किया है वह नामांकन पत्र अथवा रसीद की छाया प्रति अग्रवाल सभा ऋषिकेश में उपलब्ध करा दें।
Leave a Reply