ऋषिकेश ,23 जुलाई । अग्रवाल सभा ऋषिकेश की कार्यकारिणी के होने वाले चुनाव को चुनाव अधिकारी द्वारा स्थगित किए जाने के बाद नामांकन पत्रों के रूप में जमा किए गए, शुल्क को नगद व ड्राफ्ट के माध्यम से वापस कर दिया गया है ।
यहां बताते चलें कि अग्रवाल सभा ऋषिकेश के 13 वर्ष बाद होने वाले चुनाव की प्रक्रिया के चलते मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव गोयल को चुना गया था। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया 15 जुलाई से प्रारंभ हो गई थी। जिसके चलते 6 अध्यक्ष पद सहित 30 लोगों ने कार्यकारिणी के लिए नामांकन पत्र भरा था। जिसकी अंतिम तिथि 22 जुलाई तय की गई थी ।
कि इसी बीच अध्यक्ष पद के एक दावेदार द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव गोयल के कार्यालय से कोषाध्यक्ष पद के 1 दावेदार अभिनव गोयल का नामांकन पत्र चोरी कर लिया गया था ।
जिसकी जांच पड़ताल किए जाने पर नामांकन पत्र के चोरी होने का पर्दाफाश हुआ। यह जानकारी चुनाव अधिकारी संजीव गोयल ने देते हुए बताया कि चुनाव मैं नामांकन करने वाले संभावित उम्मीदवार के जमा किए गए आवेदन पत्र शुल्क को बैंक व ड्राफ्ट के माध्यम से लौटा दिया गया ।
Leave a Reply