ऋषिकेश, 23 जुलाई ।रोटरी क्लब ऋषिकेश एवं रोटरी डिवास के संयुक्त अधिष्ठापन समारोह क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान एवं फर्स्ट लेडी ऑफ डिस्ट्रिक्ट रो सविता मदान के सानिध्य में संपन्न हुआ । जिसमें आगामी वर्ष में आयोजित किए जाने वाले भविष्य के कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी करते हुए क्लब की नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
रेलवे मार्ग पर स्थित एक होटल में आयोजित अधिष्ठापन समारोह के दौरान रोटरी क्लब ऋषिकेश से नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ रवि कौशल को पूर्व अध्यक्ष नितिन गुप्ता द्वारा कॉलर पहनाकर एवं सेक्रेटरी गोविंद अग्रवाल एवं ट्रेजरार सुशील गोयल ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा कॉलर ग्रहण कर अधिकारिक तौर पर रोटरी ऋषिकेश का कार्यभार संभाला, एवं रोटरी ऋषिकेश डिवास मे अध्यक्ष पद पर चुनी गई यामिनी कौशल एवं सचिव पद हेतु रेखा गर्ग एवं ट्रेजरार डॉ. निवेदिता श्रीवास्तव ने कॉलर पहनकर रोटरी डिवास ने कार्यभार संभाला।
इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडे एवं शहर के कई गणमान्य व्यक्ति जैसे लायंस क्लब डिवाइस से ललित मिश्रा एवं इनर व्हील क्लब ऋषिकेश से चारू माथुर कोठारी ने उपस्थित होकर पुष्प गुच्छ भेंट करके दोनों नवनिर्वाचित अध्यक्षों को अपनी शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर रोटरी ऋषिकेश डिवास द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के हाथों अपना चार्टर सर्टिफिकेट प्राप्त किया गया।
रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोविंद नगर में एक वोकेशनल सेंटर स्थापित किया गया जा रहा है ।इसके लिए क्लब द्वारा दो सिलाई मशीन दी गई । इस दौरान बताया गया कि जल्दी क्लब द्वारा कंप्यूटर आदि की सुविधाएं उपलब्ध करा कर यह सेंटर रोटरी ऋषिकेश डिवास को सौंप दिया जाएगा ।
जिसका संचालन पूर्णत भविष्य में रोटरी ऋषिकेश डिवास द्वारा किया जाएगा.। इसी के साथ अधिष्ठापन समारोह में वर्ष 2021 22 के वार्षिक कार्यक्रमों का कैलेंडर भी जारी किया गया
समारोह में दोनों क्लबों के सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान के विचारों को सुना ।
इस वर्ष क्लब द्वारा 17 नए मेंबर को रोटरी में अधिकारिक पिन लगाकर रोटरी की शपथ दिलाई गई जिससे क्लब मेंबर्स की आधिकारिक संख्या अब 98 हो गई है।
मुख्य अतिथि अजय मदन द्वारा क्लब द्वारा समाज के लिए क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई एवं उन्होंने कहा डिस्टिक के 90 क्लब में से ऋषिकेश क्लब द्वारा समाज के लिए बहुत अच्छे कार्य किए जा रहे हैं।मंच का संचालन डॉ हरिओम प्रसाद द्वारा ने किया ।
इस अवसर पर इंस्टॉलेशन चेयरमैन नवीन अग्रवाल गोपाल अग्रवाल राजीव गर्ग विशाल तायल ,.डॉ गर्ग दीपक अग्रवाल, राकेश अग्रवाल ,डॉ भारद्वाज ,डॉ पुरी, डॉ सोनी, डॉ डी.के श्रीवास्तव, संजीव क्वात्रा.. नवनीत नागलिया.. अजीत सिंह ,मनोज वर्मा.. आदि अन्य मेंबर साथ ही रोटरी इंडिया देवास से रितु अग्रवाल पूनम वर्मा सलोनी गोयल, बिंदिया अग्रवाल ,अनुप्रिया अग्रवाल ,डॉ रितु प्रसाद इत्यादि अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
Leave a Reply