Advertisement

थानो-जौलीग्रांट मार्ग पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 2 की हुई मौके पर मौत, 4 गंभीर रूप से घायल


ऋषिकेश 25जुलाई। थानो-जौलीग्रांट सड़क मार्ग के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर टेक बहादुर रोड देहरादून निवासी एक ही परिवार के सदस्य रायपुर थानो जौलीग्रांट होकर भानियावाला आ रहे थे। कार में चालक सहित 5 लोग सवार थे। इस बीच कार जंगल के बीच अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए है। घायलों को 108 के माध्यम से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है।

घायलों की पहचान नरोत्तम भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी मकान नंबर 29 विवेकानंद ग्राम फेस टू जोगीवाला उम्र 58 वर्ष , भगवती प्रसाद भट्ट पुत्र स्वर्गीय मनीराम भट्ट ,कीर्ति राम भट्ट पुत्र दामोदर भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला , रमेश चंद्र भट्ट पुत्र मक्खन लाल भट्ट निवासी सारथी बिहार देहरादून उम्र 67 के रूप में हुई है।

वहीं मृतको की पहचान विनोद भट्ट पुत्र बच्ची राम भट्ट निवासी 256 चुक्खु मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून उम्र 53 वर्ष, मदन मोहन भट्ट पुत्र गयानंद भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर के रूप में हुई है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *