ऋषिकेश 27 जुलाई ।हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर 28 जुलाई को ऋषिकेश स्थित भरत मंदिर में हंस फाउंडेशन और भरत मंदिर संस्था द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ढाई सौ लोगों द्वारा रक्त दान किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह जानकारी हंस फाउंडेशन के स्वास्थ्य सेंटर के संचालक प्रदीप राणा और भरत मंदिर के मंहत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि उक्त रक्तदान शिविर का उद्घाटन उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। यह रक्तदान शिविर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान व हिमालयन इंस्टिट्यूट के सहयोग से लगाया जा रहा है ।
जिसमें ढाई सौ लोगों द्वारा रक्तदान किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर भरत मंदिर के महंत वरुण वत्सल ने बताया कि वर्तमान समय में रक्त का मनुष्य के जीवन में काफी महत्व है। क्योंकि रक्त नालियों में नहीं मनुष्य की गाड़ियों में यदि बहेगा तो उसका जीवन भी बचेगा ।
उन्होंने कहा कि भरत मंदिर द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। यहां रक्तदान शिविर लगाये जाने के पीछे गढ़वाल से आने वाले लोगों की सहायता करना भी है पत्रकार वार्ता में वरुण शर्मा भी उपस्थित थे।













Leave a Reply