ऋषिकेश 27जुलाई । आज़ गंगा समग्र की प्रांतीय बैठक का आयोजन दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार में हुआ, जिसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामअशीष , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ललित कपूर , राष्ट्रीय महामंत्री आशीष गौतम ने गंगा समग्र के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में गंगा समग्र के विभिन्न आयामों को लेकर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख 15 आयाम तय किए गए तथा वार्ड एवं ग्राम स्तर तक समितियां बनाने की चर्चा की गई।
साथ ही बैठक में प्रांत स्तर और जिला स्तर पर गंगा के घाटो, पर्यावरण और वन क्षेत्र और तालाबों के संवर्धन के संबंध में भी चर्चा की गई।
बैठक में प्रांत सह संयोजक जगदीश तिवारी , प्रांत टोली सदस्य पंकज शर्मा , केंद्रीय टोली सदस्य निभा झा , करणप्रयाग जिला संयोजक हर्षवर्धन , ऋषिकेश जिला संयोजक राजेश गौतम , ऋषिकेश जिला सह संयोजक शुभम सघल, ऋषिकेश जिला सह संयोजक राजीव गुप्ता हरिद्वार जिला संयोजक मयंक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply