Advertisement

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश में बांटी किट


मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश में बांटी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट

ऋषिकेश 27जुलाई । उत्तराखंड सरकार की बेटी बचाओ की दिशा में सरकार की अनोखी पहल मे पहली दो बालिकाओं या जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर माता और नवजात शिशु को  मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट दी जा रही है। जिसमें गर्भवती महिलाओं के लिए सूखे मेवे ,गर्म कपड़े, सेनेटरी नैपकिन, साबुन ,तेल इत्यादि का प्रबंध किया गया है और नवजात कन्या शिशु के लिए गर्म कपड़े टीकाकरण कार्ड एक पोषाहार कार्ड बेबी साबुन, तेल, और सामग्री रखने के लिए बैग इत्यादि की व्यवस्था की गई है।

इसी कड़ी में आज आशुतोष नगर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बाल विकास परियोजना ऋषिकेश के सुपरवाइजर ब्रह्मी तोमर और नगर निगम पार्षद भगवान सिंह पवार और पार्षद अनिता रैना के द्वारा समस्त केंद्र के  46 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई।

इस अवसर पर आंगनवाड़ी के कार्यकर्ती गीता पाल,मधु ,कांति यादव,रीना जोशी ,राधा रानी ,भगवती, रेखा रानी ,रेखा ,पोरवाल ,कुसुम पुंडीर ,तनुश्री ,सीमा, मिथिलेश आदि कार्यकर्ता शामिल रहीं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *