रक्तदान सभी दानो से बड़ा महादान है -धन सिंह
ऋषिकेश 28 जुलाई ।हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित भरत मंदिर में हंस फाउंडेशन और भरत मंदिर संस्था द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का शुभारम्भ उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया।जिसमें ढाई सौ लोगों द्वारा रक्त दान किया ।
रक्तदान शिविर के शुभारंभ के उपरांत मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि हंस फाउंडेशन और हंस कल्चरल सेंटर द्वारा देशभर में सामाजिक सेवाओं के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है, जिसका लाभ लाखों लोग उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसाम में बहुत बड़ी संख्या में इस संस्था द्वारा ऐसे गरीब लोगों की शादियां करवाई गई है।
जिसकी चर्चा आज पूरे देश में होती है ।इसी के साथ यह संस्था लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य भी कर रही है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा दिए जाने वाले रक्त से कई लोगों की जान बचती है। उनका कहना था कि रक्तदान की महत्ता आज पूरे देश के युवाओं ने भी जाने ली है। जिसके कारण बड़ी संख्या में युवा वर्ग रक्त दान देने के लिए उत्साहित है।
भारतीय जनता पार्टी ने भी राज्य में फुर्ती कमीना हो इसके लिए सेवा ही संगठन के नाम से अभियान ठीक चलाया गया है ।इस अवसर पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भी हंस फाउंडेशन और हंस कल्चर सेंटर द्वारा किए जा रहे, कार्यों की सराहना की करते हुए कहा कि रक्तदान सभी दान से बड़ा महादान है । जो कि मनुष्य के जीवन को बचाने के लिए उपयोगी है ।
युवाओं द्बारा दिये जा रहे इस शिविर में रक्त से हजारों लोगों का जीवन बचेगा। इस संस्था का देश भर की सभी सरकारों को भी काफी सहयोग मिल रहा है। जिसके चलते हंस फाउंडेशन ने देहरादून में 50 से अधिक एंबुलेंस राज्य सरकार को समर्पित कर बड़ा कार्य किया है। इस दौरान उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं को एक एक स्वास्थ्य किट भी वितरित की। स संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी हंस फाउंडेशन के स्वास्थ्य सेंटर के संचालक प्रदीप राणा और भरत मंदिर के मंहत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने देते हुए बताया कि उक्त रक्तदान शिविर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान व हिमालयन इंस्टिट्यूट के सहयोग से लगाया गया है ।
जिसमें ढाई सौ लोगों द्वारा रक्तदान किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस अवसर पर भरत मंदिर के महंत वरुण वत्सल ने बताया कि वर्तमान समय में रक्त का मनुष्य के जीवन में काफी महत्व है। क्योंकि रक्त नालियों में नहीं मनुष्य की नाड़ियों में यदि बहेगा तो उसका जीवन भी बचेगा ।
उन्होंने कहा कि भरत मंदिर द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। यहां रक्तदान शिविर लगाये जाने के पीछे गढ़वाल से आने वाले लोगों की सहायता करना भी है। इस अवसर पर वरुण शर्मा हर्षवर्धन शर्मा, नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, कृष्ण कुमार सिंघल, भगतराम कोठारी ,चारु कोठारी माथुर, चंद्रवीर पोखरियाल, अशोक अग्रवाल, विनय उनियाल, रंजन सहित काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।
Leave a Reply