ऋषिकेश 29 जुलाई । देशभर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए इससे निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। क्योंकि 31 दिसंबर तक राज्य के सभी लोगों को वैक्सीन लगा देगी।
यह जानकारी उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को भरत मंदिर में आयोजित हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूरे देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए जहां पूरी तरह से तैयारी कर ली है।
वही राज्य सरकार ने उत्तराखंड के लोगों को 31 दिसंबर तक वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसे हर हालत में पूरा किया जाएगा । जिसके अंतर्गत राज्य का जो भी गांव पूरी तरह से हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन लगा देगा।
उसको तीन लाख रुपए पारितोषित के रूप में दिए जाएंगे। धन सिंह रावत ने यह भी बताया कि इस दिशा में उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के 2 जिले शीघ्र ही कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं उनका कहना था कि इस कार्य में युवा भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
Leave a Reply