ऋषिकेश, 29 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि भाजपा ही विश्व की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जोकि सत्ता को सेवा का माध्यम मानती है । जिसका कारण अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाना है। इसी के चलते भा ज पा वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने जा रही है ।
यह विचार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने ऋषिकेश में आयोजित भारतीय जनता पार्टी मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती की अध्यक्षता ओर महामंत्री सुमित पवार के संचालन में कार्यसमिति की देहरादून रोड पर बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपाई ही एक ऐसा राजनीतिक संगठन है ।
जहां कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है। जिसका उदाहरण देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हो ,जो कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश में सेवा को ही माध्यम मानते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी देश की जनता की सेवा की है।
चाहे वह करोना कॉल हो या देश पर आई किसी भी प्रकार की आपदा जहां भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ऐतिहासिक सेवा करने के लिए एकजुट होकर कार्य करता है ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी भाजपा की सरकार में सेवा को सत्ता का माध्यम मानते हुए कार्य किया है ।जहां प्राकृतिक आपदाओं के साथ कोरोना संक्रमण के लिए भी कार्यकर्ता एकजुट होकर लगा है। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है।
कि वह जब तक कोरोनावायरस समाप्त नहीं हो जाता ,तब तक भाजपा सेवा कार्यों को निरंतर रूप से संचालित करती रहेगी ।उनका कहना था कि प्रदेश में महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत नवजात कन्या व उसकी मां के पोषण के लिए आवश्यक किट उपलब्ध कराई जा रही है ।इसी के साथ बच्चों की देखभाल व पालन पोषण के लिए वात्सल्य योजना का प्रारंभ किया गया है।तो वही पर्वतीय क्षेत्रों में विकास के आड़े आ रहे प्राधिकरण को समाप्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में नीति आयोग द्वारा चौथा स्थान दिया गया है ।जो कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है ,उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बदले जाने को लेकर विपक्षी कांग्रेस द्वारा जो भ्रामक प्रचार किया जा रहा है ।
उसका पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में जाकर जवाब दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश व केंद्र में डबल इंजन होने की सरकार के फायदे गिनाते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विकास की अनेकों योजनाएं प्रारंभ की गई है ।जो कि धरातल पर दिखाई दे रही है यह सभी योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही है।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश करणप्रयाग योजना हो या दिल्ली से बद्रीनाथ केदारनाथ विकास योजना के चलते 4 लाइन सड़क का निर्माण हो सभी योजनाएं तेजी से गतिमान है ।उन्होंने जिलों में खेलो इंडिया के न्यूनतम एक केंद्र की स्थापना ,दिल्ली रामनगर कार्बेट की ट्रेन चलाने की सहमति को भी पार्टी की बड़ी उपलब्धि बताया ।नवीन ठाकुर का कुल मिलाकर कहना था कि प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं के दम पर ही वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता पर बैठने जा रही है ।
जिसका लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है। कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, जिला प्रभारी संपूर्ण रावत, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ,नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, जिला कोषाध्यक्ष संजय व्यास, प्रदेश के पूर्व अनुशासन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र दत्त सकलानी, सरोज डिमरी ,कविता शाह, सुमित पंवार, सचिन अग्रवाल, पूर्ण मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ,जयंत किशोर शर्मा ,संजय शास्त्री, मोनिका गर्ग ,राकेश चंद्र, रेखा चौबे ,शिव कुमार गौतम, राहुल दिवाकर, नितिन सक्सेना, उषा जोशी सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply