ऋषिकेश 29 जुलाई ।रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा अपने 51 वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्यामपुर स्थित साईं कृपा मंदिर में 51 औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान सांईं भजन का कार्यक्रम एवं भंडारा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर पंकज पांडे द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ रवि कौशल ने बताया कि पर्यावरण कार्यक्रम के अंतर्गत अगले कुछ दिनों में रोटरी क्लब द्वारा बांस के बीजों का रोपण भी किया गया। जिसमें एक बीज में 35 पौधे निकलते हैं, उन्होंने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से इस मौसम में लगाए जाने वाले पौधों का काफी महत्व है जोकि पर्यावरण के लिए अत्यंत आवश्यक है ।जिसके लिए वन विभाग के अधिकारियों से बात की गई है ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव गोविंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुशील गोयल, कार्यक्रम संयोजक नवनीत नागलिया ,राकेश अग्रवाल ,राजीव गर्ग, मनोज वर्मा, टीकाराम पोरवाल, गोपाल प्रसाद, सिंह यामिनी कौशल ,रेखा गर्ग ,बीना सिंह ,रेखा नागलिया आदि मौजूद थे।
Leave a Reply