–नमामि गंगे के कार्यक्रम में महापौर ने दिलाई गंगा स्वच्छता की शपथ
गंगा सिर्फ जल स्त्रोत नही, हमारी सृमद्ध संस्कृति की संवाहक-अनिता ममगांंई
ऋषिकेश,22मार्च ।नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मायाकुंड स्थित केवलानंद चौक पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगांंई ने क्षेत्रवासियों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान स्वच्छता अभियान के साथ नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी किया गया था ।जिसमें कलाकारों ने अपनी दमदार प्रस्तूतियों से जबरदस्त छाप छोड़ी।
सोमवार को केवलानंद चौक में नमामि गंगे के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए महापौर ने कहां कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। हम सबको जलस्रोतों के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने मोजूद उपस्थिति को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।महापौर ममगाई ने कहा कि विश्वभर में जल संरक्षण के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। हमारे देश में भी गंगा की स्वच्छता एवं जल संरक्षण के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को जागरूक कर अभियान से जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि गंगा केवल एक जलस्रोत ही नहीं बल्कि हमारी प्राचीन और समृद्ध संस्कृति की वाहक है। भारत में गंगा को देवी मानकर इसकी पूजा की जाती है। इसे साफ सुथरा रखना हम सभी का दायित्व है।इस अवसर पर नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, जिला विकास अधिकारी/ परियोजना प्रबंधक स्वजल सुशील मोहन डोभाल ,सामुदायिक विकास विशेषज्ञ श्रीमती मंजू जोशी प्रवीण कुमार तकनीकी सलाहकार स्वजल परियोजना देहरादून,पार्षद मनीष मनवाल,विजय लक्ष्मी, सफाई निरीक्षक धीरेन्द्र सेमवाल,अभिषेक मल्होत्रा, सचिन रावत, प्रशांत कुकरेती ,पर्यावरण विद् विनोद जुगलान,जॉनी लाम्बा सहित नमामि गंगे के तमाम पद्दाधिकारी व सदस्य मोजूद रहे।
Leave a Reply