कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन हुआ मुस्तैद दुकानदारों को दी हिदायत, मास्क नहीं तो सामान नहीं

 

ऋषिकेश, 22 मार्च । महाकुंभ 2021 में आने वाले यात्रियों व पर्यटकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन मुस्तैद हो गया है। जिसके चलते उप जिलाधिकारी ने नगर के तमाम दुकानदारों को हिदायत दी है ,कि मास्क नहीं, तो सामान नहीं ।तो वही वाहन चालकों को कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई, गाइडलाइन का पालन किए जाने के निर्देशन में वाहनों को पूरी तरह से सतर्कता बरतने के लिए लिए निर्देशित किया है।सोमवार को तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी द्वारा आयोजित संभागीय परिवहन विभाग ,नगर निगम, टैक्सी चालक परिचालकों व व्यापारियों के साथ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि देशभर में कोरोनावायरस तेजी के साथ पांव पसार रहा है ।जिसके कारण उत्तराखंड भी अछूता नहीं है ।जिसके अंतर्गत महाकुंभ 2021 के दौरान यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के साथ नागरिकों की भी है। जिसे देखते हुए हमें पूरी तरह तैयार रहने की आवश्यकता है। उन्होंने ऋषिकेश के तमाम दुकानदारों से अपेक्षा व्यक्त की है ,कि वह स्वयं तो मास्क लगाएंगे ही साथ ही उनकी दुकानों में आने वाले ग्राहकों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे ।उनका कहना था कि जो ग्राहक उनकी दुकान में बिना मास्क के सामान लेने आयेगा ।उसे साफ कहना पडेगा, कि मास्क नहीं तो सामान नहीं , इसी के साथ नगर निगम के अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की है ।कि वह खुले स्थलों के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए होटल, धर्मशालाओं, मोहल्लों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवायेगेें। इसी के साथ एआरटीओ को निर्देशित किया कि ऋषिकेश से चार धाम यात्रा पर चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों को भी सैनिटाइजर किया जाए ,यहां तक कि टैक्सियों में बैठने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर दो यात्रियों के बीच में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए फिल्म लगाई जाने के साथ वाहनों में सैनिटाइजर रखा जाए। कुल मिलाकर प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिसके अंतर्गत सभी विभागों को भी अलर्ट कर दिया गया है ।बैठक में उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी ,राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक नरेंद्र सिंह तोमर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, टैक्सी चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल रावत, फायर स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह रावत टीजीएमओ के उपाध्यक्ष यशपाल राणा तहसीलदार रेखा आर्य, एआरटीओ अरविंद पांडे नगर निगम सहायक आयुक्त विनोद लालशाह , नरेंद्र वर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!