नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने निर्धन लोगों को दवाइयों ओर मास्क का किया वितरण


नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने निर्धन लोगों को इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग करने हेतु दवाइयों ओर मास्क का वितरण किया।
कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल में रहने वाले 100 लोगों को मिला लााभ।

ऋषिकेश 02अगस्त ।नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निर्धन वर्ग के लोगों मैं *इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग* करने हेतु दवाइयों व मास्क का वितरण किया गया।
कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले लोग जिनका स्वास्थ्य स्वस्थ नहीं रहता है इम्यूनिटी सिस्टम वीक रहता है उन लोगों में दवाइयों ओर मास्क का वितरण किया गया ।

जिससे आने वाली कोविड—19 की तीसरी लहर का सामना किया जा सके। ट्रस्ट ने पूर्व में भी अलग-अलग जगहों पर लोगो कि कई समस्याओं का समाधान किया है।

इसी कड़ी में कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल में 100 से अधिक लोगों में *इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग* करने हेतु दवाइयों का वितरण किया गया। नीरजा ने बताया कि आगे भी जरूरतमंद लोगो की पहचान कर उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएंगे। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से नीरजा गोयल जी, नुपुर गोयल , दिवाकर मिश्रा ,सोनिया, कमल चतुर्वेदी , संतोष व्यास ,ध्रुव बंसल , उन्नति आदि सभी उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *