शराब की बिक्री को प्रतिबंधित किए जाने को लेकर गंगा सेवा रक्षा दल ने कोतवाली प्रभारी को दिया ज्ञापन


ऋषिकेश,0 5 अगस्त  ।ऋषिकेश तीर्थ नगरी में अवैध रूप से बेची जा रही ,शराब पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर गंगा सेवा रक्षा दल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को एक ज्ञापन दिया ।

बुधवार को कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि देव भूमि ऋषिकेश नगर क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। जिसके कारण ऋषिकेश में आने वाले यात्रियों के साथ आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर उसका प्रभाव पड़ रहा है। इसी के साथ शराब तस्करों की मनमानी के कारण स्थानीय नागरिकों मैं भी रोष उत्पन्न हो रहा है।

इसी के साथ खुलेआम हो रही, शराब की बिक्री से युवा भी इसके शिकार हो रहे हैं ।गंगा सेवा रक्षा दल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही शराब की बिक्री पर रोक न लगाई गई ,तो गंगा सेवा रक्षा दल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।

ज्ञापन देने वालों में गंगा सेवा रक्षा दल के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, मंजू शर्मा, नीरज यादव, हरीश चौहान, दिनेश सिंह राणा ,अंकुश प्रसाद ,महेश सिंह चौहान सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *