विधानसभा अध्यक्ष ने जलभराव की समस्या को देखते हुए लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत निर्माण कार्य का शुभारंभ नंदूफ़ार्म से किया


ऋषिकेश 5 अगस्त।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नंदूफार्म में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच) विभाग द्वारा लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से नेपाली फार्म से कोयल घाटी तक जल निकासी समस्या का समाधान एवं क्षतिग्रस्त नाली निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। जलभराव की समस्या को देखते हुए निर्माण कार्य का शुभारंभ नंदूफ़ार्म से किया गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा 2.97 करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहे कार्य में नंदूफार्म से काले की ढाल तक 900 मीटर, श्यामपुर फाटक से ऋषिकेश तक 500 मीटर एवं आडवाणी फ्लाट की पुलिया से गिलास फैक्ट्री तक 500 मीटर क्षतिग्रस्त नालीयों का निर्माण, जल निकासी समस्या का समाधान किया जाना है।साथ ही गीता नगर, मालवीय नगर, शास्त्री नगर, शामपुर आदि क्षेत्रों के पास क्षतिग्रस्त नालियों मरम्मतीकरण का कार्य भी किया जाना है।बता दें की नेपाली फार्म से कोयल घाटी तक गैस पाइपलाइन डालते समय जगह जगह पर सतह क्षतिग्रस्त हुई है एवं नालियां भी टूटी पड़ी है जिसका की राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा निर्माण किया जा रहा है।

नंदूफार्म के आडवानी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षतिग्रस्त नालियों के निर्माण हो जाने से नंदूफार्म सहित विभिन्न क्षेत्रों में पानी भराव की समस्या से निदान मिलेगा एवं पानी की विधिवत निकासी हो पाएगी।

अग्रवाल ने कहा कि नंदूफार्म, श्यामपुर बाईपास, दुर्गा मंदिर, गीता नगर आदि क्षेत्रों में विगत कई वर्षों से पानी भराव की समस्या से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसका कि आज से राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्भ कर समाधान किया जा रहा है।श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की इस समस्या के निदान के लिए वह काफी समय से प्रयासरत थे जिस सम्बंध में उनके द्वारा कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों से वार्ता भी हुई जिसका की आज निवारण हो गया है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है एवं प्रत्येक जगह आधारभूत सुविधाओं को जुटाए जा रहा है।उन्होंने कहा कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ विकास के रूप में क्षेत्रवासियों को मिल रहा है।इस अवसर पर स्थानीय क्षेत्र वासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए साथ ही गुणवत्ता एवं मानकों का विशेष ख्याल रखा जाए।

इस अवसर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह, सहायक अभियंता परवीन, सहायक अभियंता विकास वर्मा, पार्षद राधा रमोला, आवेश आडवाणी, रवि शर्मा, भूपेंद्र राणा, जय वीर सिंह, बलराम सिंह, विनोद मिश्रा, रंजीत कुमार, मनोज राणा, सुरेंद्र कुमार, चंद्र सिंह, राजवीर चौहान, अनुज शर्मा, ऋषि पाल चौहान, ओमपाल सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *