ऋषिकेश 06 अगस्त ।उत्तराखंड सरकार द्वारा वैक्सीनेशन अभियान के दौरान शनिवार को आयोजित संपूर्ण उत्तराखंड में मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में 5000 से अधिक कोविड वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओं को लगाई जाएगी ।
यह जानकारी कोविड-19 वैक्सीनेशन के कोऑर्डिनेटर संतोष पांडे ने देते हुए बताया कि ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय और राधा स्वामी सत्संग भवन में एक हजार वैकसीन लगाई जाएगी।
तो वहीं रायवाला में 700 हरिपुर कला में 1000 छिद्रवाला में 15 00 वैक्सीनेशन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है है जिसकी सभी तैयारियां कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में 35000 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जानी है ।
Leave a Reply