Advertisement

लायंस क्लब रॉयल के अधिष्ठापन समारोह में क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा व उनकी टीम ने विधिवत रूप से ली शपथ


ऋषिकेश 06 अगस्त । – लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अधिष्ठापन समारोह में क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा व उनकी टीम ने ली लायंनवाद की परम्परा को निभाते हुए विधिवत रूप से शपथ ली।

अधिष्ठापन समारोह  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 321-सी-1 एमजेएफ लीओ लायन गौरव गर्ग की मौजूदगी में इंस्टालेशन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
एमजेएफ लायन रजनीश गोयल ने बताया कि लायन हिमांशु अरोड़ा के साथ उनकी टीम में सेक्रेटरी लायन मयंक गुप्ता, ट्रेज़रर लायन सुमित चोपड़ा , एडिशनल ट्रेसरर लायन प्रतीक कलिया ने भी अपने पद एवं गोपनीयता की शपद ली ।उनकी टीम में फ़र्स्ट वाइस प्रेसिडेंट लायन पुनीत गर्ग, एवं सेकंड वाइस प्रेसिडेंट लायन अंकुर अग्रवाल ने भी अपना चार्ज सम्भाला ।

इसी कार्यक्रम में मौजूद लीओ क्लब रॉयल के सदस्य जो
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की जूनियर विंग है, का भी
अधिष्ठापन किया गया । जिसमें एमजेएफ लायन पंकज बिजलवान एवं डिस्ट्रिक्ट लीओ चैरपरसन लायन सुशील छाबरा ने अध्यक्ष लीओ निमित जैन एवं उनकी टीम को लायंवाद की परम्परा की शपद दिलाई गई।
उल्लेखनीय है की लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल शहर के एक विशेष तबके के उत्थान ओर उनका जीवन बेहतर
बनाने के लिय समय-समय पर कई कार्यक्रम करता रहता है ।जिसमें कई बच्चों के स्कूल की स्कूल फ़ीस, निर्धन कन्या के विवाह में समान, कुष्ठ आश्रम में राशन सामग्री, गौ सेवा, ऐसे कई कार्य है जो निरंतर क्लब द्वारा साल भर किए जाते है ।
पूर्व अध्यक्ष लायन अभिनव गोयल ने बताया की पिछले वर्ष क्लब द्वारा 748 छोटे बढ़े कार्यक्रम किए गए । जो अपने आप में एक बहुत बढ़ा आँकड़ा है ।उन्होंने लायन हिमांशु अरोड़ा को इस वर्ष इससे भी कई गुना अधिक कार्य करने की प्रेरणा दी।
इग्ज़ेक्युटिव चेयरमेंन पब्लिक रिलेशन लायन धीरज मखीजा एवं जोन चेयरमेंन लायन लविश अग्रवाल ने पूर्व अध्यक्ष अभिनव गोयल एवं उनकी टीम की सराहना की एवं नए अध्यक्ष लायन हिमांशु अरोड़ा एवं टीम को शुभकामनाए दी ।
पीएमजेएफ लायन विनय मित्तल पास्ट मल्टिपल काउंसिल चेर्मन एवं एमजेएफ लायन विनोद शर्मा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ़ की । ओर आगे भी क्लब द्वारा उत्कृष्ट कार्य कार्य करने की प्रेरणा दी ।
कार्यक्रम संचालक लायन अरविंद किंगर एवं लायन अतुल जैन ने समय सीमा की अवधि के मद्देनज़र समय से कार्यक्रम को संचालित किया ।
समारोह में सभी लायन साथियों के साथ-साथ, लायन लेडी एवं लीओ किड्स भी मौजूद रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *