Advertisement

उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी -विजय सारस्वत


पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे

ऋषिकेश,0 7 अगस्त । उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि उत्तराखंड में वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव के दौरान कांग्रेस राज्य की जनता के सहयोग से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी ,जिसके लिए पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक पन्ना और बूथ प्रमुखों की तैनाती के साथ उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह जानकारी उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री व प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी विजय सारस्वत ने देते हुए बताया कि ऋषिकेश में आयोजित कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन मंथन शिविर के बाद कांग्रेस ने चुनाव मैदान में पूरे लाव लश्कर के साथ जाने की तैयारी कर ली है । जिसके चलते प्रदेश में जन जागरण यात्राएं प्रारंभ किए जाने के साथ बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री बदले जाने के साथ कोई भी ऐसा विकास कार्य नहीं किया है। यही सरकार की उपलब्धि रही है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए है ।

बेरोजगार नौकरी के लिए परेशान है ,किसी को भी रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया गया है। उनका कहना था कि प्रदेश की जनता जहां उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश के रूप में जानती है। परंतु बिजली के बिल अधिक आने के कारण बिजली जलाने से भी डर रहे हैं । जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घोषणा मंत्री के रूप में साबित हो रहे हैं ।जिन्होंने जनता को बुलाने के लिए एक लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाए जाने का झुनझुना पकड़ाने का प्रयास किया है लेकिन जनता पूरी तरह समझ चुकी है पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है ।

जिससे कोई भी आमजन के कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिसकी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जांच कराई जाएगी, विजय सारस्वत का कहना था कि उत्तराखंड की जनता ने तय कर लिया है। कि अब वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी । पत्रकार वार्ता में उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र प्रकाश अग्रवाल, शैलेंद्र बिष्ट, मनोज गोसाई ,दीप शर्मा ,लल्लन राजभर ,दीनदयाल विवेक तिवारी, ललित सक्सेना, संजय भारद्वाज, विजयपाल रावत ,ललित मोहन मिश्रा सहित अन्य कांग्रेसी भी उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *