नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव 10 अप्रैल को होंगे चुनाव कैलेंडर हुआ जारी
ऋषिकेश 22 मार्च।नगर उद्योग व्यापार महासंघ होने वाले त्रिवार्षिक चुनाव का का ऐलान जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल ने कर दिया है जिन्होंने 10 अप्रैल को चुनाव कराए जाने की घोषणा करते हुए चार सदस्य सहायक निर्वाचन अधिकारियों की घोषणा भी की है नरेश अग्रवाल ने बताया कि 10 अप्रैल को होने वाले नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव आपसी सामंजस्य बैठाकर किए जाने के लिए विनोद शर्मा दीपक तायल, राजेंद्र सेठी व सुनील अग्रवाल के नाम की घोषणा की है उन्होंने यह भी बताया कि 23 मार्च से चुनाव प्रक्रिया के चलतेम 26 अप्रैल तक छुटे हुए व्यापारियों को मतदाता सूची में शामिल किए जाने के लिए 26 मार्च तक का समय दिया गया है 28 मार्च को अंतिम संशोधित सूची जारी कर दी जाएगी । ओके सभी सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करने के लिए रसीद कटवानी होगी। यदि किसी को सदस्य पर आपत्ति होगी तो वह 30 मार्च तक प्रमाण सहित चुनाव अधिकारी को आवेदन कर सकता है । जिनकी समस्या का निवारण 1 अप्रैल तक किया जाएगा । तो अप्रैल को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए आवेदन पत्रों की बिक्री की जाएगी। 3 अप्रैल को अध्यक्ष व महामंत्री पद के दावेदार अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं । इनकी जांच 5 अप्रैल को की जाएगी। और शाम को ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी 10 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे।
Leave a Reply