Advertisement

संतान ना होने पर पति सास के तानों से परेशान विवाहिता का सामान पुलिस ने गंगा किनारे से किया बरामद ,पुलिस ने गंगा में कूदने की जताई आशंका


ऋषिकेश, 12अगस्त । जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली थाना क्षेत्र से पिछले दो दिनों से से गुम हुई पति सहित परिजनों के तानों से बच्चा ना होने से परेशान लापता विवाहिता का सामान और सुसाइड नोट ऋषिकेश के गंगा तट से पुलिस ने बरामद किया हैै

। पुलिस ने विवाहिता के गंगा में कूदने की जताई आशंका। बताया जा रहा है कि जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना घनसाली क्षेत्र से बीते बुधवार को घर से लापता एक विवाहिता का सामान और सुसाइड नोट के मिलने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच सहित गंगा में सर्च आपरेशन शुरू किया था।

त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि मंजू पंवार 24 वर्ष पत्नी दीपक निवासी ग्राम तुंग पोस्ट बाजियाल गांव थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल बुधवार की सुबह करीब छह बजे घर से लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी उसके पति ने थाना घनसाली में दर्ज कराई थी।

घनसाली पुलिस ने विवाहिता की लोकेशन पता करने के लिए मोबाइल सर्विलांस पर लगाया था। गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे मंजू के मोबाइल की लोकेशन त्रिवेणी घाट चौकी क्षेत्र में गंगा तट स्थित नाव घाट पर मिली। विवाहिता के स्वजन नाव घाट पहुंचे तो उन्हें वहां मंजू का ट्राली बैग मिला और उसके अंदर एक डायरी और सुसाइड नोट मिला। जिसमें विवाहिता ने लिखा है कि उसका विवाह 3 वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन इस बीच उनके कोई भी संतान पैदा नहीं हुई जिसे लेकर उसके पति सहित सास आए दिन ताने दे रही थी ।

जिससे वे मानसिक रूप से काफी परेशान थी जिसके चलते हुए अपना सारा सामान छोड़ कर जा रही है या सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने गंगा में रेस्क्यू अभियान प्रारंभ कर दिया है और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *