Advertisement

17 अगस्त को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री की आर्शीवाद यात्रा के जरिए देंगे चप्पा चप्पा भाजपा का संदेश -मेयर


आशीर्वाद यात्रा से होगा केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का भव्य स्वागत-अनिता ममगाई

महापौर ने कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

ऋषिकेश 12 अगस्त। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड आ रहे अजय भट्ट की आशीर्वाद यात्रा से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। 17 अगस्त को देहरादून रोड़ स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में उनकी यात्रा शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगी जिसका गाजे बाजों के साथ जगह भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा।

बृहस्पतिवार को कैंप कार्यालय में महापौर अनिता ममगाई ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आर्शीवाद यात्रा को लेकर मंत्रणा की।बैठक को सम्बोधित करते हुए मेयर ने कहा कि नैनीताल से सांसद अजय भट्ट केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड आ रहे हैं। इसके उपलक्ष्य में भव्य जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा पांच जिलों में जाएगी।

ऋषिकेश विधानसभा में 17 अगस्त को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री इन्द्रमणि बडोनी चौक पर उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्व बडोनी जी को श्रद्वांजलि देकर अपनी यात्रा का श्रीगणेश करेंगे।महापौर ने बताया कि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के ऋषिकेश आगमन पर पांच सौ बाईक की रैली के साथ उनकी आगवानी की जायेगी। दून तिराहे पर करीब दो हजार कार्यकर्ताओं की मोजूदगी में केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उसके बाद उनका काफिला आईडीपीएल सिटी गेट से होकर गुजरेगा।

ऋषिकेश विधानसभा के कार्यकर्ता हरिपुर कला तक उनकी जन आर्शीवाद यात्रा में उनके साथ जायेंगें।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद यात्रा में पार्टी के अनुशासित सिपाही के रूप में सम्मिलित होने की अपील करने के साथ-साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्मपण के साथ जुट जाने का आह्वान भी किया।

इस दौरान पंकज शर्मा, विनोद शर्मा, रोमा सहगल, विजेंद्र मोगा, विपिन पंत,नेहा नेगी, प्रभाकर शर्मा, अनीता प्रधान, विजय बडोनी, अनीता रैना, कमलेश जैन, हेमलता चौहान, प्रमिला द्विवेदी, राजीव गुप्ता, जसवंत रावत, विजय बिष्ट, संजय वर्मा, आशा गुप्ता, किरण त्यागी, प्रिया ढकाल, विजय बिष्ट, मनीष बनवाल, राजेश गौतम, संजय पाली, प्रकान्त कुमार, निर्भय गुप्ता ,अक्षय खेरवाल, विकास सेमवाल, विपिन कुकरेती, राजपाल ठाकुर, हरिशंकर प्रजापति, शिबू पाल आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *