जन सरोकार मोर्चे ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश, 23 मार्च । जन सरोकार मोर्चे ने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को नगर निगम परिसर में स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंगलवार को जन सरोकार मोर्चा के संयोजक रामकृपाल गौतम ने इस अवसर पर उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा 23 मार्च को देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले शहीद भगत सिंह ,राजगुरु, व सुखदेव सिंह ने कभी भी अंग्रेजों से सौदा नहीं किया, और वह हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। रामकृपाल गौतम ने कहा कि आज आजाद भारत होने के बाद भी कुछ लोग अपनी राजनीति के चलते देश को भी बेचने के लिए तैयार हैं ।ऐसे लोगों से हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में ऋषि जायसवाल, राजू गुप्ता, अनूप गुप्ता, सोनू राकेश गुप्ता, ईश्वर चंद्र यादव ,परमेश्वर ,दिलीप गुप्ता सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Leave a Reply