ऋषिकेश, 12 अगस्त ।ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन धारा के निकट एक ट्रक चालक द्बारा महिला को लिफ्ट देकर उसके साथ दुराचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। देव प्रयाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ ऋषिकेश हाईवे पर महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
घटना गुरुवार सुबह 7:00 बजे की आरोपी मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है ट्रक चलाता है, ट्रक चालक ने एक महिला को साकनी धार से अपने ट्रक में लिफ्ट दी, और तीन धारा के नजदीक ट्रक में ही महिला से दुराचार किया ।जहां तक प्रत्यक्षदर्शियों की बात है, उनके मुताबिक एक ट्रक जोकि तीन धारा के नजदीक ही खड़ा था ,और उसके आगे पीछे की तरफ कंबल से ढका हुआ था ।जब शक हुआ तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और ट्रक की तफ्तीश की तो महिला बदहवास स्थिति में ट्रक के अंदर मिली वही ट्रक चालक जो कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।
ट्रक चालक का नाम राजेश बताया जा रहा है। महिला का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।थाना देवप्रयाग के थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि घटना 7:00 बजे की है। सुबह ही ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप है। और लोगों ने इस तरह की घटना होना निंदनीय बताया है।
Leave a Reply