ऋषिकेश, 23 मार्च । स्वर्ग आश्रम गीता भवन स्थित आयुर्वेद औषधि निर्माण शाला के हरिद्वार में स्थानांतरण किये जाने के साथ कर्मचारियों के खाते में 3 माह से अधिक समय से वेतन न दिए जाने के विरोध मे आमरण अनशन करने वाले लोक सेवी संत पी .निराला ने छठे दिन एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है । जिससे आंदोलन कार्यों में रोष उत्पन्न हो गया है ।
उल्लेखनीय है कि स्वर्ग आश्रम में विगत 17 जनवरी 2021 से धरना प्रदर्शन चल रहा था। जहां 16 मार्च से लोक सेवी संत पी निरालाचार्य आमरण अनशन शुरू किया गया था लेकिन उनकी 19 मार्च को तबीयत बिगड़ जाने के परिणाम से उन्हें सायंकाल 7:00 बजे बिगड़ने जाने के कारण उन्हें स्वर्गआश्रम धरना स्थल से चिकित्सकों की सलाह पर ऋषिकेश शांति प्रपन्न शर्मा सरकारी चिकित्सालय ले जाया गया । लेकिन उनकी हालत को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने वहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश में भेज दिया था। तब से उनकी स्थिति मैं अब तक कोई विशेष सुधार नहीं हुआ था। जिन्होंने आज सुबह एम्स में तीसरे दिन दम तोड़ दिया है। जिसके बाद आंदोलनकारियों में और भी रोष उत्पन्न हो गया है।
Leave a Reply