ऋषिकेश,16अगस्त ।राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में 23 अगस्त को आयोजित किया जायेगा कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर। यह जानकारी डा.दयाधर दिक्षित ने देते हुए बताया कि राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश मे दिनांक 23 अगस्त से आटोनॉमस व्यवस्था के छात्र छात्राओं की परीक्षा भी प्रारंभ कि जा रही है ।छात्र छात्राओं कि सुरक्षा के लिये के वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है।
डॉ दयाधर दीक्षित ने बताया कि व्यवस्था बनाने के लिये आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है। जिससे अचानक आने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके, तथा महाविद्यालय के प्रत्येक वंचित छात्र छात्राओ को वैक्सीन लगायी जा सके , डॉ दीक्षित ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता होने पर छात्र छात्राओं के पश्चात अभिवावकों को भी वैक्सीन लगायी जाएगी ।
पंजीकरण की अंतिम तिथि को विस्तारित कर 20 अगस्त कर दी गयी है। वैक्सीनेसन के लिये आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। तथा महाविद्यालय के छात्रों के लिये आधार कार्ड के साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। पंजीकृत छात्र / छात्राओं तथा अभिवावकों की सूची तथा समय 22 अगस्त को महाविद्यालय की वेवसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के डॉ संतोष पंत से दूरभाष से संपर्क किया गया उन्होंने बताया कि कोविशील्ड चिकिस्तालय में उपलब्ध है, 23 अगस्त को महाविद्यालय में शिविर लगा कर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
डॉ पंत ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य तत्परता से किया जा रहा है तथा एक दिन में 500 से 700 तक वैक्सीनेशन किया जा सकता है | महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने बताया कि छात्र छात्राओं कि सुरक्षा महाविद्यालय की प्राथमिक जिम्मेदारी जी जिसे ध्यान रखते हुवे महाविद्यालय में कैंप आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने छात्र छात्राओ से अनुरोध किया कि इस दौरान वे पूरी सावधानी बरतें तथा मास्क एवं सेनीटाइजर हमेसा अपनें साथ रखे , तथा कोविड संबंधी कोई लक्षण आने पर महाविद्यालय को तुरंत सूचित करें जिससे उन्हे तथा अन्य छत्र छत्राओं की सुरक्षा की व्यवस्था की जा सके।
Leave a Reply