Advertisement

बच्चे का अपहरण करने वाले अभियुक्त के साथ बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को परिजनों ने किया सम्मानित


ऋषिकेश, 16 अगस्त ।  विगत 24 जुलाई को अपहरण हुए 12 वर्षीय नाबालिक लड़के को 5 घंटे में एसओजी देहात ,ऋषिकेश पुलिस व बिजनौर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा धामपुर से सकुशल बरामद, कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किए जाने के बाद लड़के के परिजनों ने पुलिस टीम को किया सम्मानित। विगत 24 जुलाई को कोतवाली ऋषिकेश में रामप्रसाद (काल्पनिक नाम) के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि भोला नाम के एक राज मिस्त्री जिसने करीब 1 वर्ष पूर्व लगभग 6 माह तक मेरे मकान में कार्य किया था।जो कि उनके घर आया और मेरे पिताजी को बताकर मेरे 12 साल के लड़के को अपने साथ कुछ खाने पीने का सामान दिलाने के बहाने ले गया, जो वापस नहीं आया। इसके बाद मैंने अपने नंबर से भोला का नंबर मिलाया तो उसने मेरा फोन नहीं उठाया।

कुछ समय पश्चात जब अपनी पत्नी के नंबर से फोन किया तो उसने फोन उठा लिया और कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में है मैंने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। 2(दो) घंटे के अंदर ₹ 15 लाख का इंतजाम करो और पुलिस को बताया तो तुम्हारा बेटा नहीं मिलेगा। दोबारा पत्नी के नंबर से फोन कर भोला को बोला कि मेरे पास ₹ 15 लाख नहीं है तो उसने बोला कि 13 लाख से कम नहीं होगा, तब मैंने उसको कहा कि वह पैसों का इंतजाम कर रहा है।

जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा अपहरणकर्ता के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करते हुए लगातार उसका पीछा किया गया। जिस पर टीम अपहरणकर्ता के पीछे पीछे ऋषिकेश से रायवाला होते हुए हरिद्वार, नजीमाबाद, नगीना से धामपुर पहुंची। जहां थाना प्रभारी धामपुर अपनी टीम के साथ धामपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे।

उनको उपरोक्त घटना का विवरण देकर लोकेशन की जानकारी दी गई व संयुक्त रूप से आने जाने वाले वाहनों को चेक करने लगे। जिस पर लगातार लोकेशन ट्रेस करते हुए नगीना की तरफ से आती हुई एक रोडवेज बस को रोककर चेक किया गया तो उसमें मुकदमा उपरोक्त से बताएं होली है वह पहनावे का एक बच्चा उम्र 13 वर्ष है, उसके पास बैठा व्यक्ति फोटो से मिलान किया तो राजन उर्फ भोला मिला। जिस पर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई थी ।

जिसके बाद आज पुलिस टीम ,डीसी ढोडियाल क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, शिशुपाल सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश, ओम शांति भूषण.प्रभारी एसओजी देहात, मनमोहन सिंह नेगी,वरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषिकेश, शांति प्रसाद चमोली,उप निरीक्षक एसओजी देहात, राम नरेश शर्मा चौकी प्रभारी श्यामपुर कुलदीप पंत चौकी प्रभारी आईडीपीएल,उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल
उप निरीक्षक अरुण त्यागीआरक्षी नवनीत नेगी
एसओजी देहात,आरक्षी कमल जोशी,एसओजी देहात
आरक्षी नीरज कुमार,आरक्षी संदीप छाबड़ी,आरक्षी सचिन सैनी, गौरव पाठक, शीशपाल, सचिन राणा, अनित कुमार, विकास कुमार,महिला आरक्षी जमुना नेगी , को बच्चे के दादा गंगाधर,किशन सिंह ,रविंद्र रमोला, ग्राम प्रधान दीपाराणा, हर पाल राणा, संगीता राणा, आदि में फूल माला पहनाकर सम्मानित किया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *