हरिद्वार। 16अगस्त। हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र के चंडीघाट चौक पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां बस इंतजार कर रहे कुछ यात्री मे बस की चपेट में आकर एक महिला और एक युवक के पैर कट गए।
बस मध्य प्रदेश की बतायी गयी है। घटना से मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने बस में दबी महिला व युवक को बामुश्किल निकाला। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि सोमवार की सुबह बस के इंतजार में चंडीघाट चौराहे पर कुछ यात्री बैठे हुए थे। इसी दौरान मध्य प्रदेश की एक प्राइवेट बस चौराहे के पास आकर रुकी और चालक ने लापरवाही बरतते हुए बस को चौराहे से बिल्कुल सटा दिया। जिससे पैर लटकाये बैठे यात्री बस के एक साइड में दब गए।
महिला और युवक के पैर चौराहे और बस के बीच बुरी तरफ फंस गए और कुचले जाने के कारण दोनों पैर कट गए। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि घायलों की गंभीर हालत देखते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
Leave a Reply