बड़कोट के नंदगांव में एक मकान में लगी भीषण आग , जलकर हुआ राख ।
उत्तरकाशी 17,अगस्त। बड़कोट तहसील के नंद गांव मे सोमवार दोपहर बाद दलबीर सिंह रावत के तीन मंजिले मकान में अचनाक आग लगी जिससे मकान जलकर राख हो गया।
आग इतनी भीषण थी कि जब बड़कोट की गाडियां कम पडी तो 40 किमी दूर पुरोला से अग्निशमन की गाड़ियां मगानी पडी, लेकिन जब तक गाडियां आई तब तक तीन मंजिला मकन जलकर राख हो गया।
बतादे कि रवांई घाटी में लकड़ी के पारंपारिक कास्ट कला से निर्मित भवन बने होते हैं जिस में आग चंद मिनटों में फैल जाती है। जिस मकान में आग लगी है उसके चारों तरफ मकानी मकान बने हुए थे फायर सर्विस के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया जिससे कि गांव के अन्य मकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

















Leave a Reply