ऋषिकेश, 20 अगस्त । वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ऋषिकेश के आयोजित चुनाव में ब्रह्म कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी प्रमोद कुमार जैन को 18 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए वही महासचिव पद पर नरेश कुमार भारद्वाज व उपमहासचिव पद पर दिनेश कुमार मुद्दगल ओर उप सचिव पद पर अजीत कुमार शर्मा को निर्विरोध चुना गया ।
यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी सतीश कुमार संगर और उप चुनाव अधिकारी केके श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि चुनाव में 550 सदस्यों ने अपने पदाधिकारियों का चुनाव मतों से किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर ब्रह्म कुमार शर्मा और प्रमोद कुमार जैन का मुकाबला, हुआ जिसमे ब्रह्म कुमार 18 मतों से विजयी हुए ।
उपाध्यक्ष पद पर एच एन सिंह हरा कर अजय गोयल जीते , महासचिव पद पर नरेश कुमार भारद्वाज उप महासचिव पद पद दिनेश कुमार मुद्गल उप सचिव पद पर अजीत कुमार शर्मा के नाम आने पर उन्हें निर्विरोध चुने जाने के साथ सचिव पद पर नरेश कुमार गर्ग और हेमंत कुमार पांडे के बीच मुकाबला हुआ । जिसमें नरेश गर्ग विजय घोषित किये गये ।
कोषाध्यक्ष पद पर योगेश कुमार पाहवा को पी.डी .प अग्रवाल ने पराजित किया । उप कोषाध्यक्ष पद पर हरीश कुमार अरोड़ा तथा नंदकिशोर कालरा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें हरीश कुमार विजयी हुए ।
इसी के साथ कार्यकारणी के लिए चुनाव मैदान में 14 लोगों ने अपना नामांकन पत्र भरा जिसमें 12 लोगों का चयन किया गया। जिसमें राम कुमार कोहली ,मदनलाल वालिया ,चंद्रपाल सिंह, नरेंद्र सिंह चौहान ,हरीश चंद तोमर, कुलभूषण सेठी, कृष्ण गोपाल गोयल, वेद प्रकाश धींगरा, शेखर गुप्ता, रमेश चंद जैन, प्रदीप कुमार जैन, सत्य प्रकाश गुप्ता को निर्वाचित घोषित किया गया।
Leave a Reply