ऋषिकेश,21अगस्त । विगत 16 अगस्त को मशरूम की सब्जी खाने के बाद बीमार हुए दादा दादी और पोती कि ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान घटना के पांच दिन बाद मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि प्रताप नगर जिला टिहरी गढ़वाल के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से बीमार दादा सुंदरलाल सेमवाल 62 वर्षीय, दादी विमला देवी 56 वर्ष पोती सलोनी सेमवाल 13 वर्ष कोअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में बीती 16 अगस्त की रात को भर्ती कराया गया था।
जंगली मशरूम जिसे क्षेत्रीय भाषा में चुं कहा जाता है,खाने से तीनों बीमार पड़ गए थे। आईसीयू में इनका उपचार चल रहा था। जिसके चलते गुरुवार की रात को तीनों की एम्स में मौत हो गई। पुलिस चौकी एम्स के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराम ने बताया कि तीनों के स्वजन यहीं मौजूद है।
पुलिस तीनों के शव का पोस्टमार्टम करा रही है। बीती 12 अगस्त को इन्होंने अपने घर में रात के भोजन में जंगली मशरूम बनाया था। जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वही के स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया था। हालत ज्यादा गंभीर होने पर 16 अगस्त को एम्स लाया गया था।
Leave a Reply