ऋषिकेश ,23 अगस्त। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने घाट रोड पर स्थित एक रेडीमेड की दुकान से महिला का मोबाईल चुराने वाले चोर को घटना के तीन घंटे के भीतर मोबाइल सहित गिरफ्तार किये जाने के साथ चोरी का पर्दाफाश किया है।
कोतवाली ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक शिशु पाल सिंह नेगी ने बताया कि निवासी शाम को कोतवाली में विनीता देवी पत्नी सुशील चंद्र निवासी शास्त्री नगर काली की ढाल ऋषिकेश देहरादून द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया कि शाम लगभग 7:00 बजे पवन गारमेंट्स में वह कपड़े खरीदने गई थी, मेरा मोबाइल रेडमी कंपनी का गोल्डन कलर का जो उसने अपने बैग में डाल रखा था, इसी दौरान उसके पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके बैग से मोबाइल चुरा लिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को चोरी किए गए मोबाइल के साथ चाट वाली गली त्रिवेणी घाट ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया ।
जिसने अपना नाम लक्ष्मण गुसाईं उर्फ दीपक पुत्र स्वर्गीय बलबीर सिंह गुसाईं निवासी राजीव ग्राम ढाल वाला थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल बताया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल रेडमी कंपनी गोल्डन कलर को भी बरामद कर लिया है जिसने चोरी किए जाने का कारण पूछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदी है, एवं अपने खर्चे व नशे की पूर्ति के लिए चोरी करता है। पुलिस ने पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a Reply