विधायक के चाचा की गोली मार कर की हत्या
–पुलिस कई लोगो को हिरासत मे लेकर कर रही है पूछताछ
प्रतापगढ़ 24 मार्च , ।उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिले के अंतर्गत अपना दल (एस) नेता व सदर विधायक राजकुमार पाल के चाचा राम पाल को किसी अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी । घर के पास ही अपने चाचा राम पाल की नृशंस हत्या हो जाने पर विधायक राजकुमार पाल बहुत व्यथित है। पुलिस ने कई लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।
सूत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के अपना दल (एस) के सदर विधायक राजकुमार पाल का घर शहर के पास पूरे ईश्वरनाथ गांव में है। उनके चाचा राजगीर रामपाल को किसी अज्ञात ने गोली मार कर हत्या कर दी। हत्यारे भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। जब इसकी सूचना विधायक राजकुमार पाल को मिली तो वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और कार्यवाहक एसपी सचींद्र पटेल के साथ घटनास्थल पर भी गए। स्वजनों को सांत्वना दी। उन्होंने एसपी से कहा कि बदमाशों का सुराग लगाएं। उनको पकड़ें। इसके लिए पुलिस को वह 36 घंटे की मोहलत दे रहे हैं। तब तक बदमाश गिरफ्तार न किए गए तो वह धरने पर बैठने से परहेज नहीं करेंगे, भले ही उनके गठबंधन की सरकार है। विधायक राजकुमार पाल शव का पोस्टमार्टम कराने से लेकर चाचा का अंतिम संस्कार कराने तक साथ रहे। विधायक राजकुमार पाल ने जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर उनको सरकारी सहायता दिलाने व जिले की पुलिसिंग दुरुस्त कराने का अनुरोध करेंगे। यह वारदात उनके लिए भी एक तरह से चुनौती की तरह है। पुलिस ने बताया कि मृतक की हत्या सुपारी देकर कराई गई है। शूटर रास्ते में लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं। उनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक की छानबीन में जमीन के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस ने घटना के वक्त साथ रहे साथी राजगीर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Leave a Reply