प्रधानमंत्री के लोकल फॉर- वोकल को बढ़ाए जाने के लिए स्थानीय उत्पादों से लोगों को जागरूक किया जाएगा -आरती कौशिक
ऋषिकेश 24 मार्च ।नगर निगम के सौजन्य से आराधना आजीविका स्वयं सहायता समूह संघ ,शिव शक्ति द्वारा होली के पर्व पर बनाई गई, मिठाइयों के स्टॉल का नगर निगम आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल द्वारा शुभारंभ किया गया ।बुधवार को नगर निगम परिसर में आयोजित होली के पर्व पर मिठाइयों के साथ स्थानीय उत्पादों की बिक्री के दौरान समूह की अध्यक्ष आरती कौशिक ने बताया कि स्थानीय उत्पादों की बिक्री व उनके प्रति लोगों को जागरूक किए जाने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देना है। जिसके अंतर्गत हस्त निर्मित वस्तु की बिक्री को घर घर तक पहुंचाया जानाा उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि उनके समूह ने ऋषिकेश क्षेत्र में सैकड़ों महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए गए हैं। और यह सभी वस्तुएं महिलाओं द्वारा ही अपने घरों पर तैयार की जा रही है ।जिन्हें एक स्थान पर लाकर उनको बाजार दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के समस्त उत्पादों को घर घर तक पहुंचा कर उसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाना भी है। इस अवसर पर अध्यक्ष समूह की अध्यक्ष आरती कौशिक, कोषाध्यक्ष पूजा पोखरियाल और आशा रतूडी, ने पूनम गौड़ हेमा कौशिक रजनी देवी हेमलता देवी नीरू कंडवाल, रजनी बरौनी, रेखा रावत, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थी।
Leave a Reply