ऋषिकेश 25 अगस्त। पिछले दो दिनों से पहाड़ों में हो रही लगातार वर्षा के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोता घाटी के निकट हो रहे भू संकलन के कारण रात्रि से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
वही ऋषिकेश में चंद्रभागा व बीन नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उल्लेखनीय है कि मंगलवार से पहाड़ों में हो रही लगातार वर्षा के कारण तमाम नदियां उफान पर आ गई है वही ऋषिकेश बैराज मार्ग पर नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है जिसके कारण कुंंनाऊ गांव के लोगों का संपर्क ऋषिकेश से कट गया है।
ऋषिकेश हरिद्वार के बीच एकमात्र वैकल्पिक मार्ग बैराज-चीला मोटर मार्ग पर बीन नदी में भारी उफान आ जाने से इस मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई है। पुलिस ने दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट करना शुरू कर दिया है।बीती रात्रि से हो रही भारी बारिश के चलते बीन नदी में जबरदस्त उफान आ गया है। जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। ऋषिकेश हरिद्वार के बीच यह मार्ग एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक मार्ग है। इसके अलावा इस मार्ग से यमकेश्वर प्रखंड के डंडामंडल क्षेत्र के 62 से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। बीन नदी में पानी बढ़ने के कारण इन गांवों का संपर्क भी राजधानी से कट गया है।
फिलहाल पुलिस ने बीन नदी में खतरे को देखते हुए ऋषिकेश से जाने वाले वाहनों को बैराज से ही डाइवर्ट करना शुरू कर दिया है। उधर, चीला में भी वाहनों को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला प्रमोद उनियाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से बीन नदी में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।जिसके कारण वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह ठप हो गया है वही ऋषिकेश के बीचो बीच बहने वाली चंद्रभागा नदी भी अपने उफान पर आ गई है।रायवाले के निकट नदी का जलस्तर बढ़ जाने से गौरी माफी गांव को भी खतरा ऊपर हो गया है।
ऋषिकेश उपजिलाधिकारी डॉ अपूर्वा व तहसीलदार डॉक्टर अमृता शर्मा ने मौके पर पहुंचकर गांव का निरीक्षण किया और गांव वालों को हिदायत दी कि वह बढ़ते जलस्तर के कारण अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें वही बिल नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल एसडीआर एफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं जोकि अनाउंसमेंट कर लोगों को नदी के बीच में जाने से रोक रहे हैं।
Leave a Reply