Advertisement

भारी बारिश के कारण मलबा गिरने से  ऋषिकेश ब्रह्मपुरी स्थित पौराणिक श्री राम तपस्थल आश्रम हुआ क्षतिग्रस्त,आश्रम में रहने साधु संत भी हुए चोटिल आसपास के सभी आश्रमों में भी भारी नुकसान की जानकारी


ऋषिकेश,27अगस्त । ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश से बद्रीनाथ रोड, लो नि वि द्वारा चौड़ीकरण से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58, किमी पीलर संख्या 7-8 के मध्य का सारा मलवा पौराणिक श्री राम तपस्थल आश्रम मे आने से आश्रम का रसोई घर क्षतिग्रस्त हो गया है, आश्रम में रहने साधु संत भी चोटिल हो गये ।

चोटिल हुए महात्मा कृष्ण दास पहलाद दास ,राम पदम दास, श्याम दास, उपेंद्र दास, मनोज दास, विष्णु दास शामिल हैं।

आश्रम के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास ने बताया कि पहाड़ों में हो रही लगातार कई दिनों से भारी बारिश के कारण  सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य कसारा मलबा आश्रम के ऊपर आ गिरा।

वहीं भैरट बाबा आश्रम का भी पुश्ता भी बह गया है वही ब्रह्मपुरी आश्रम के आसपास के सभी आश्रमों बाबा राम तपस्थली साधना स्थली, राजीव लोचन आश्रम आदि में भी  भारी नुकसान की जानकारी मिली है।

उन्होंने उत्तराखंड सरकार एवं लोक निर्माण विभाग से कि तत्काल बद्रीनाथ रोड से मलवा हटावा कर, आश्रम की सुरक्षा हेतु बरसाती पानी की दिशा को बदल कर,रोड के किनारे लम्बी दिवाल लगाने की मांग की है जिससे वह क्षतिग्रस्त आश्रम की मरम्मत करने का कार्य कर सके।

आश्रम पर महामंडलेश्वर ईश्वर दास  महाराज, महामंडलेश्वर दया राम दास महाराज, महंत सुरेश दास,  महंत महावीर दास ,प्रमोद दास, पंडित रवी शास्त्री अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *