ऋषिकेश , 24 मार्च ।नगर निगम द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार करवाने के लिए आने वाले मरीजों के तीमारदारों की सुविधार्थ ऋषिकेश बैराज मार्ग पर एम्स के बाहर प्रस्तावित सार्वजनिक शौचालय को एम्स प्रशासन द्वारा तोड़ दिए जाने के विरोध में नगर निगम पार्षदों के साथ स्थानीय नागरिकों ने एम्स प्रशासन के विरोध में लोटा लेकर प्रदर्शन करते हुए एम्स निदेशक का पुतला दहन किया।
बुधवार को नगर निगम पार्षद शौकत अली, व पूर्व नगर पालिका सभासद अशोक पासवान के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन के दौरान अशोक पासवान ने कहा कि उक्त शौचालय निर्माण के बाद एम्स में उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों के तीमारदारों की सुविधा को देखते हुए नगर निगम द्वारा शौचालय बनाए जाने का निर्णय लिया था। जिसका उद्घाटन भी नगर निगम आयुक्त नरेंद्र सिंह द्वारा कर दिया गया था ।लेकिन एम्स प्रशासन द्वारा शौचालयों के निर्माण को छतिग्रस्त कर ,जहां नगर निगम के राजस्व को हानी पहुंचाई गई है। वही ह्यूमन राइट का भी हनन किया गया है। जिसके विरोध में एम्स निदेशक का पुतला दहन कर स्थानीय नागरिकों ने एम्स प्रशासन की कार्यप्रणाली का विरोध किया है। इस अवसर पर विरोध करने वालों में नगर निगम पार्षद शौकत अली ,संतोष पांडे सुरेंद्र सिंह नेगी विक्की वर्मा, राजवीर सिंह ,पंकज ,गोपाल शर्मा, अशोक पासवान, शिवम अग्रवाल, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Leave a Reply