Advertisement

टीकाकरण महाअभियान शिविर का महापौर ने किया उद्घाटन


 

वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता से ही लगेगी कोरोना पर लगाम-अनिता ममगाई

 

ऋषिकेश 29अगस्त ।-आवास विकास में सूपर संडे वैक्सीनेशन के नाम रहा।वार्ड संख्या 25 में नगर निगम मेयर के प्रयासों से आयोजित हुआ कैप बेहद सफल साबित हुआ।कतारों में लगकर 18 प्लस आयूवर्ग के सैकड़ों लोगों ने टीकाकरण कराया।कोरोनारोधी टीकाकरण के महाअभियान को लेकर सरकारी मशीनरी ने कमर कस ली है। इसी का परिणाम है कि महाअभियान का प्रयास रंग लाता दिखाई देने लगा है।

शिविर के उद्घाटन करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता से ही कोरोना पर लगाम संभव है। जितना अधिक से अधिक टीकाकरण होगा उतना ही कोरोना का प्रभाव कम होगा। उन्होंने कहा कि शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं और समाजसेवी संस्थाओं का टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग अत्यन्त सराहनीय है।

इससे पूर्व महापौर ने कैंप का निरीक्षण कर स्वाथ्य विभाग की टीम से आवश्यक जानकारियां जुटाई।उन्होंने टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों की हौसला अफजाई के साथ शहरवासियों से अपील की है कि जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं, साथ ही जो लोग पहली डोज लगवा चुके हैं, वे समय पर दूसरी डोज भी ले लें।

इस दौरान डॉ संतोष पंत, राहुल सक्सेना नर्सिंग ऑफिसर, क्षेत्रीय पार्षद ज्योति अशोक पासवान, पूर्व सभासद अशोक पासवान, आशीष द्रविड़, कंचन बंसल, शिवकांत, गोपाल, कृष्णा सेमवाल,प्रेमनाथ राजभर,धर्मेंद्र प्रसाद आदि मोजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *